न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : छौड़ादानो- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र स्थित मटर चौक से लूट की योजना बनाते आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और लूट की दो बाइक बरामद किया है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो नेपाल के हैं. जबकि अन्य छह अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
एसपी श्री झा ने बताया कि इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. वहीं, इनकी गिरफ्तारी से चार लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है.