न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सासाराम- गया- भागलपुर- पटना/ बिहार :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनावी रैलियाें के सिलसिले में बिहार पहुंचे। उनकी पहली रैली सासाराम में हुई। इसके बाद उन्होंने गया व भागलपुर में भी जनता से रूबरू हुए। प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं की रैलियों के दौरान हमले के खुफिया इनपुट के बाद सतर्क सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। रोहतास में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया। वे तीनों जगह प्रधानमंत्री के साथ रहे।
रैली की खास बात रही कि मोदी ने बिहार की जनता के सामने अपनी बात की शुरुआत भोजपुरी से की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद का उम्मीद माने जा रहे राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी जुबानी हमले किए.
तेजस्वी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पहले ही बिहार पर राज कर चुके हैं, वे एक बार फिर विकासशील राज्य को लालच की नजरों से देख रहे हैं. लेकिन, बिहार को उन लोगों नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने उन्हें पीछे धकेला है. यह वही समय है जब राज्य में कानून व्यवस्था की हालत सबसे बुरी थी.
इस बार बिहार में सीएम उम्मीदवार बनकर उभरे तेजस्वी यादव को भी पीएम मोदी ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने मंच से कहा कि बिहार के वोटरों ने यह कसम खा ली है कि जिन लोगों का इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भटकने भी नहीं देंगे.
                        