न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के दूसरे व तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन करने की रफ्तार अब तेज हो गई है। बुधवार को सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं हुआ। सुबह 11 से तीन बजे तक सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने कार्यालय में प्रत्याशियों की प्रतीक्षा करते रहे। जिन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्च दाखिल किया उनमें नरकटिया से जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी, निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार, गोविदगंज से लोजपा प्रत्याशी राजू तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी विविनकांत तिवारी, युवराज पांडेय, केसरिया से रालोसपा से महेश्वर सिंह, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी से अंबेश कुमार यादव, कल्याणपुर से भाजपा प्रत्याशी सचिद्र प्रसाद सिंह, राजद से मनोज कुमार यादव, भुवनेश्वर तिवारी निर्दलीय, सुबोध कुमार ठाकुर भारतीय विकास पार्टी, रितू पांडेय निर्दलीय, माला ठाकुर राष्ट्रवादी जनता दल, पीपरा से सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशी श्यामनंदन कुमार, राष्ट्रीय जनभावना पार्टी से रामचंद्र साह, बहुजन मुक्ति पार्टी से ललित कुमार सिंह, भाजपा से श्यामबाबू प्रसाद यादव, राष्ट्रवादी जनता दल से तुक्ती कुमारी, निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार शुक्ला, मधुबन से राजद प्रत्याशी मदन प्रसाद, जाप से शिवजी राय व चिरैया से निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश्वर कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धि, मोतिहारी व ढाका में बुधवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ।
गोविदगंज विधानसभा से तीन उम्मीदवारों में भरा पर्चा
अरेराज अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रपत्र भरने के चौथे दिन बुधवार को गोविदगज विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। गोविदगज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार के कक्ष में लोजपा प्रत्याशी के रूप में विधायक राजू तिवारी ने अपने प्रस्तावक के साथ दो सेट में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। सोमेश्वर नाथ महादेव के दरबार में विजय की कामना को लेकर पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन करने के लिए जाने के क्रम में प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही दूसरी ओर स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में गोविदगज से युवराज पांडेय व विपिन कांत तिवारी ने भी स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी हरसिद्धि संजय कुमार ने बताया कि चौथे दिन नामांकन प्रपत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या शून्य रही और एक भी नामांकन नहीं हुआ। अनुमंडल कार्यालय परिसर के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। लगभग आधा दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को लगाया गया है। जिनके द्वारा अपने दायित्व का पूर्ण निर्वहन करते देखा गया। प्रवेश द्वार पर लगाए गए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने चिलचिलाती धूप में अपने दायित्व का निर्वहन तो करते दिखे, परंतु पानी के अभाव में प्यासे इधर उधर भटकते देखा गया।
पीपरा व कल्याणपुर में 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
चकिया अनुमंडल में विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के दौरान बुधवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें कल्याणपुर विधानसभा से छह व पीपरा विधानसभा से सात प्रत्याशी शामिल हैं। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा से श्यामबाबू प्रसाद यादव, माकपा से राजमंगल प्रसाद, श्यामनंदन कुमार ने निर्दलीय, रामचंद्र साह ने निर्दलीय, ललित कुमार सिंह ने बहुजन मुक्ति पार्टी, तुप्ति कुमारी ने जनता दल राष्ट्रवादी व अजय कुमार शुक्ला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। वही कल्याणपुर विधानसभा से निवर्तमान विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने भाजपा, मुनेश्वर तिवारी ने निर्दलीय, सुबोध कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय विकास दल यूनाइटेड, मनोज कुमार यादव ने राजद, माला ठाकुर ने जनता दल राष्ट्रवादी व ऋतुराज पांडे ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।
