
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते समाहरणालय परिसर से एक कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कर्मचारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) का प्रधान सहायक ध्रुव तिवारी बताया जा रहा है। वह किसी कार्य के निष्पादन के लिए बीस हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। निगरानी की टीम उसे अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
निगरानी की इस कार्रवाई से समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सहायक ध्रुव तिवारी ने एक काम के बदले रिश्वत की मांग की थी।इसके बाद निगरानी में शिकायत की गई और जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि श्री तिवारी रिटायर्ड के बाद संविदा पर कार्य कर रहे थे।