न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. पूर्वी चंपारण जिला के 12 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के नेता टिकट की चाह में दिल्ली-पटना एक किए हुए हैं. साथ ही जिला के नेता अपने-अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ दिल्ली और पटना के नेताओं की गणेश परिक्रमा में लगे हुए हैं. इस कारण विभिन्न पार्टी कार्यालयों में सन्नटा पसरा है, जबकि कई कार्यालय में ताला लटका हुआ है.
जदयू कार्यालय में नहीं थे नेता और कार्यकर्त्ता
भाजपा और जदयू के जिला कार्यालय खुले मिले.जद यू कार्यालय में ना हीं कार्यकर्त्ता के दर्शन हुए और ना हीं एक भी नेता दिखाई दिया. काफी खोजने पर समाहरणालय से लौट रहे जिला जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मिल गए. अमरेंद्र सिंह ने मोतिहारी के पार्टी कार्यालय में एक कार्यकर्त्ता के रुप में रहने की बात कही. टिकट की दौड़ में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि टिकट की चाह मुझे भी है. लेकिन एनडीए में पार्टी का सीट सीमित है.
भाजपा कार्यालय में दिखे कार्यकर्त्ता
इधर भाजपा कार्यालय में नेता तो नहीं मिले, लेकिन कुछ कार्यकर्त्ता दिख गए. पार्टी कार्यालयों में नेता और कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति नहीं होने के सवाल पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव एक उत्सव है और इस उत्सव को लेकर कार्यकर्त्ता आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट के लिए कोई भागम भाग नहीं है. सभी अपने-अपने काम में लगे हैं.
राजद और कांग्रेस के कार्यालय बंद मिले
राजद और कांग्रेस कार्यालय बंद मिले. राजद कार्यालय के पट बंद थे. कार्यालय में कोई नेता और कार्यकर्त्ता नहीं दिखा, जबकि कांग्रेस कार्यालय में ताला लटका हुआ था. बहरहाल, टिकट के रेस में पटना और दिल्ली की दौड़ लगा रहे किस नेता की किस्मत साथ देती है. यह तो विभिन्न पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों के नामों का पिटारा खोलने के बाद हीं पता चलेगा.