न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक देश की एक ही पहचान शत-प्रतिशत हो मतदान के नारों के साथ जिले में शत प्रतिशत मतदान को लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के साथ आज अहले सुबह 7 बजे से जिला प्रशासन के कई आलाधिकारियों व रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लक्ष्य एकेडमिक के सदस्यों सहित खिलाड़ियों ने मैराथन दौड़ लगाकर शहर की परिक्रमा की।
हरी झंडी दिखाकर व मशाल को जलाकर जिलाधिकारी श्री अशोक ने दौड़ लगाने के पूर्व कहा कि मतदान इस लोकतांत्रिक देश की जनता को अपनी मन पसंद सरकार चुनने का अधिकार देता है। इसलिए लोगों को जागरूक होकर शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिये। शत-प्रतिशत मतदान ही जागरूक देश की पहचान होती है।
मैराथन दौड़ समाहरणालय द्वार के समीप ग़ांधी बाल उद्यान से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, राजाबाजार, बलुआ होते हुए गांधी संग्रहालय के समीप चरखा पार्क से पुनः रेलवे स्टेशन होते हुए जॉनपुल, ज्ञानबाबू चौक से मीनाबाजार गांधी चौक, हॉस्पिटल चौक होते हुए पुनः गांधी बाल उद्यान पहुँच कर समाप्त हुई।
इस मैराथन दौड़ में जिलाधिकारी श्री अशोक, पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा, सहायक समाहर्ता शौरभ कुमार, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रियरंजन राजू, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, डीटीओ अनुराग कौशल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता, शैशव यादव, नगर थानाध्यक्ष श्रीमती गौरी कुमारी, हामिद राजा, मासूम तथा विभूति नारायण सिंह, प्रभाकर जायसवाल, अमित सेन सहित सैकड़ों अधिकारी व खिलाड़ी तथा रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लक्ष्य एकेडमी के सदस्यों ने भाग लिया।