
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
कोरोना के कारण सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई हो रही है। ऑनलाइन सुनवाई के दौरान ज्यादातर वकील घर, ऑफिस और कार में बैठकर दलीलें देते हैं। इस कारण कई बार तरह-तरह के अजीब वाकये भी पेश आते हैं। इससे गंभीर मामलों की सुनवाई के दौरान माहौल ही बदल जाता है।
ऐसा ही एक अजीब वाकया सामने आया। हुआ यूं कि चीफ जस्टिस एसए बोबडे की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कई वकील कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे और सुनवाई में शामिल थे। इस बीच एक वकील दलील दे रहा था। तभी एक वकील के बैकग्राउंड से आवाज आई- ‘आलू ले लो….भिंडी ले लो….प्याज ले लो…।’ यह सुनते ही वकील और जज हंसने लगे। दरअसल, एक वकील अपने घर के जिस कमरे में बैठा था। उसके बाहर एक ठेले वाला चिल्ला-चिल्लाकर सब्जी बेच रहा था। इस बीच चीफ जस्टिस ने पूछा- ‘यह आवाज किस वकील के बैकग्रांउड से आ रही है।’
लेकिन किसी ने हामी नहीं भरी। इसके बाद चीफ जस्टिस ने अपने स्टाफ से कहा कि दलील पेश कर रहे वकील के अतिरिक्त अन्य सभी वकीलों को म्यूट कर दें। इसके बाद मामलों की रुटीन सुनवाई दोबारा शुरू की गई। दूसरी ओर देशभर में इलेक्ट्रानिक वोटिंग सिस्टम लागू करने की मांग को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील गालिब-कबीर का नाम सुनकर सीजेआई बोबडे चौंक पड़े। बोले- ‘गालिब भी और कबीर भी। आपका नाम तो बड़ा दिलचस्प है। खैर बताइए कि आप क्या चाहते हैं।’ हालांकि याचिकाकर्ता की सुनवाई पर सीजेआई ने कहा- ‘यह ऐसा मामला नहीं है, जिस पर कोर्ट आदेश दे। आप चाहे तो सरकार को ज्ञापन दे सकते हैं।’