
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : जयनगर- बिहार/ नई दिल्ली :
भारत-नेपाल के बीच ना सिर्फ सांस्कृतिक और धार्मिक प्रगाढ़ता का संबंध लंबे समय से रहा है बल्कि व्यापारिक,आर्थिक और सामरिक क्षेत्र में भी भारत हमेशा नेपाल की मदद करता आया है. नेपाल रेलवे के विकास में भी अब भारतीय रेलवे भागीदार बन रहा है. कोंकण रेलवे ने नेपाल रेलवे को दो आधुनिक डेमू ट्रेन सेट मुहैया कराई है. भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाई, इंटेग्रेटेड कोच फैक्ट्री चेन्नई में इन डेमू ट्रेनों का डिजाइन और निर्माण किया गया है.
भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच इन दोनों ट्रेनों का संचालन किया जायेगा. 34 किमी लंबी इस रेल लिंक को इरकॉन द्वारा तैयार किया गया है. इंडिया नेपाल डेवलोपमेन्ट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत भारत सरकार के वित्तीय अनुदान से इस रेलवे लिंक को तैयार किया गया है. नेपाल को दो आधुनिक डेमू ट्रेन देने के लिए नेपाल के रेलवे विभाग और कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 15 मई 2019 को करार किया था.