
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण बखरी बाजार में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सदस्यों ने पूर्व सांसद व साहित्यकार आनंद मोहन के रिहाई के लिए पताही प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत सिंह मोहबिया ने किया व मशाल जुलूस का नेतृत्व अभय सिंह ने कर रहे थे। यह मशाल जुलूस बखरी हाई स्कूल से बखरी बाजार तक निकाली गई। इस दौरान फ्रेंड्स ऑफ आनंद सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की।आनंद मोहन निर्दोष है, सारा सिस्टम का दोष है जैसे नारे लगाए गए।
फ्रेंड्स ऑफ आनंद सेना शशिकांत सिंह मोहबिया ने कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार जल्द हस्तक्षेप कर बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व आनंद मोहन की रिहाई करें। अन्यथा फ्रेंड्स ऑफ आनंद सेना पूरे बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल विरोध और चुनाव में वोट का बहिष्कार करेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी। मौके पर युवाओं के पवन कुमार बंसल, अभि सिंह राजू, मनी सिंह, मोहबिया, रौनक सिंह येवाम, रौनक राज सिंह, राजा साहू, रौशन कुमार, रिसव राज, सुमित राज, अमरजीत सिंह, दीपक राजपूत, गोलु राजपूत, राजन कुमार समेत दर्जनों करनी सैनिक मौजूद रहे।