![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200913_174131.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पकड़ीदयाल- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र की राजेपुर नवादा पंचायत के मुखिया पति ने डीजल अनुदान, फसल क्षति आदि का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से आधार कार्ड, वोटर कार्ड व राशन कार्ड सहित कई दस्तावेज का संग्रह कर बैंक की सीएसपी शाखाओं में अलग-अलग खाता खोलकर उसमें सरकारी योजना की राशि डालकर उठाव कर लिया।
मामला प्रकाश में आने के बाद पंचायत में हड़कम्प मच गया। पंचायत के ही विश्वनाथ साह ने एसडीओ व डीएसपी से इसकी शिकायत कर जांच की मांग की है। विश्वनाथ ने आवेदन में कहा है कि वह भारतीय स्टेट बैंक की बोकानेकला शाखा में 76, हजार रुपये जमा है। उक्त जमा राशि की निकासी हेतु जब शाखा प्रबंधक के पास गया तो बताया गया कि उसका खाता बंद है। इसके लिए केवाईसी हेतु आधार मांगा गया।
यह देने पर बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक की पताही शाखा अंतर्गत परसौनी कपूर स्थित सीएसपी खाता पहले उसे बंद कराकर आए, तभी इस खाता से निकासी संभव है। जबकि, उन्हें इस खाता के बारे में कुछ पता ही नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुखिया पति रविन्द्र पंडित को उन्होंने फसल क्षति अनुदान हेतु पिछले साल अपना पहचान पत्र और फोटो दिया था। इस पंचायत में इस तरह के कई मामले धीरे-धीरे प्रकाश में आया है।
एसडीओ पकड़ीदयाल कुमार रविन्द्र ने बताया कि आवेदन मिला है। इसकी जल्द जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर मुखिया व मुखिया पति सहित जितने भी लोग इस गोरखधंधे मे शामिल होंगे सबके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।