न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत और खराब हो गई है. आईसीयू में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह को शुक्रवार की देर रात से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया गया है. रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने एक-दो दिनों में तबीयत में सुधार होने की उम्मीद जताई है. कोरोना से ठीक होने के बाद रघुवंश प्रसाद को फेफड़े में परेशानी हुई तो उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स में ही रघुवंश प्रसाद का इलाज चल रहा है. इससे पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह का पटना एम्स में इलाज चल रहा था.
लालू पर जमकर बरसे रघुवंश बाबू, चुनाव में टिकट बेचने का लगाया आरोप, वंशवाद पर घेरा : राजद से रिश्ता खत्म करते ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने पहले तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने सपने पूरे करने की अपेक्षा जताई और शाम होते-होते लालू प्रसाद पर भी बरसे। रघुवंश ने श्ुक्रवार को कुल चार पत्र लिखे। तीन नीतीश और एक लालू के नाम। नीतीश की चिट्ठी में उन्होंने तीन वैसी अपेक्षाओं का इजहार किया, जिन्हें अपने प्रयासों से वह पूरा नहीं कर पाए हैं, जबकि लालू को लिखे खत में उन्होंने वंशवाद और टिकट बेचने का आरोप लगाया।
रघुवंश ने लालू को महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, लोहिया, अंबेडकर एवं कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा की याद दिलाई राजद का नाम लिए बगैर उन्होंने लिखा कि पोस्टरों में उक्त पांचों महापुरुषों की जगह एक ही परिवार के पांच लोगों की तस्वीरें लगने लगी हैं। रघुवंश का संकेत लालू के अलावा राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती की ओर है। उन्होंने कहा कि कुछ दल तो टिकट भी बेच रहे हैं। यह राजनीतिक गिरावट है। लोकतंत्र के लिए खतरा भी।
रघुवंश प्रसाद ने की इस्तीफे की घोषणा
लालू प्रसाद यादव राजद के सुप्रीमो हैं और उनके ठीक पीछे हमेशा खड़े रहने वाले प्रमुख संस्थापक सदस्य रहे रघुवंश प्रसाद. गुरुवार को राजद की राजनीति में उबाल यों आया कि रघुवंश प्रसाद ने डेढ़ लाइन की चिट्ठी लिखी और राजद से कट्टी कर लेने की घोषणा कर दी. यह भी लिखा कि बहुत पीछे खड़ा रह लिया, लेकिन अब नहीं, अब इस्तीफा दे रहा हूं. चुनाव से ऐन पहले हुई इस घोषणा के बाद राजद के नफा-नुकसान के समीकरण देखे जाने लगे.
मीडिया में इस पत्र की सुर्खियां बनने के कुछ घंटों बाद ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने नाम भेजी गई चिट्ठी का जवाब दिया. लालू ने कहा है कि रघुवंश बाबू पहले आप स्वस्थ हो जाइए. फिर बैठकर बात करेंगे. लालू ने यह भी लिखा है कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार की सुबह लालू को 30 शब्दों की चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसी के जवाब में लालू ने उन्हें चिट्ठी लिखी है. रांची स्थित होटवार जेल के अधीक्षक की अनुमति से पत्र मीडिया में जारी हुआ है.
रांची से रघुवंश प्रसाद सिंह को भेजी गई चिट्ठी में लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, ‘प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे इसका विश्वास ही नहीं होता. अभी मेरे और मेरे परिवार के साथ ही राजद परिवार भी आपको स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है.