न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी एसके अशोक ने आज पीएम आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं मनरेगा योजना की समीक्षा समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में की। इस दौरान कहा कि योजनओं को पूर्ण नहीं करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी से बेहतर परफार्मेंस नही दिखाने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगें। लापरवाह व गैर जिम्मेदार लेगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर डीडीसी, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, सभी बीडीओ, पीओ, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं आवास पर्यवेक्षक व आवास लेखपाल उपस्थित थे। कहा कि 20 सितंबर तक पीएम आवास योजना व पेंडिंग आवास आवंटन करना है। स्थाई प्रतीक्षा सूची में बचे हुए लाभुको को आवास ईवंटन हर हाल में 30 सितम्बर तक कर देना है। जबकि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रोतसाहन राशि का भुगतान 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत करना है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत 405 सीएससी निर्माण को 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत पूरा करना है।
वहीं मनरेगा अंतर्गत लंबित इनवैलिड एकाउंट वेलिडेशन चार दिनों में शून्य करना है। पीएमवाई में 90 दिनों का मानव दिवस देना है। कहा कि प्लान्टेशन में लक्ष्य की प्राप्ति शत प्रतिशत करें। बैठक में गेबियन एवं हैंड पंप लगाना, गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत लक्ष्य 20 सितम्बर तक प्राप्त करना, ससमय भुगतान करना इत्यादि बिदुओं पर समीक्षा की गई। वहीं खराब प्रगति करने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।