न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना- बिहार/ राँची- झारखंड :
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि चाईबासा मामले में आधी सजा पूरी होने में अभी 26 दिन का वक्त बाकी है। ऐसे में कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर की तारीख तय की है।
उधर, सुनवाई के बाद लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने भरोसा जताया कि कि 9 अक्टूबर को लालू यादव को बेल मिल जाएगी।
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट में लालू यादव की ओर से चाईबासा कोषागार से जुड़े मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है। जमानत याचिका में लालू प्रसाद की ओर से आधी सजा काट लेने का हवाला दिया गया है। सीबीआई कोर्ट ने चाईबासा केस में 5 वर्ष की सजा दी थी।
आपको बता दें कि लालू को चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी केस में 23 दिसम्बर 2017 को दोषी करार दिया था। तब से वह जेल में है। 17 मार्च 2018 को तबीयत बिगड़ने पर पहले रिम्स और फिर दिल्ली एम्स में लालू यादव को भर्ती किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 11 मई को इलाज के लिए छह हफ्ते की जमानत मंजूर की थी। इसे बढ़ाकर 14 और फिर 27 अगस्त तक किया। कोर्ट ने इसके बाद 30 अगस्त 2018 को लालू को कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से लालू रिम्स में भर्ती हैं।