न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी पुलिस ने जौहरी मठ के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश में जुटा शातिर बदमाश व मादक पदार्थों का कारोबारी संदीप गिरी को हथियार तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस व एक किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार संदीप गिरी पहाडपुर का रहने वाला है। उस पर पश्चिम चम्पारण के बेतिया, मझौलिया, शिकारपुर के अलावा पूर्वी चम्पारण जिले के भी कई थानो में संगीन मामले दर्ज हैं।
वहीं उसके गिरोह के कई बदमाश भागने में सफल रहे हैं। पहाडपुर में किसी व्यवसायी को लूटने की साजिश की गई थी। सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।