
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मधुबन- मोतिहारी/ बिहार :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। विधानसभा चुनाव में दलितों के वोट ठगने के लिए नीतीश कुमार सिर्फ बडी-बडी बातें कर रहे हैं। केंद्र में बैठी मोदी सरकार सरकारी संस्थानों को सुनियोजित तरीके से बेचने का काम कर रही है। जब सरकारी संस्थान नहीं रहेंगे तो आरक्षण का लाभ कैसे दलितों को मिलेगा।
उपरोक्त बातें मधुबन स्थित डाक बंगला चौक पर आयोजित जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद (रावण) ने कही। उन्होंने कहा कि देश व राज्य में दलितों कर अत्याचार हो रहा जिसे रोकने में केंद्र व राज्य सरकारें विफल हो रही है। जब दलितों की सरकार होगी तो निश्चित तौर पर हमारे समाज का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा। कहा कि दलितों के तन पर न सही से कपडा है और न खाने की समुचित प्रबंध। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर ने अनुसूचित जाति के संविधान में प्रावधान किया उसे समाप्त करने के साजिश रची जा रही है।
श्री आजाद ने कहा कि बिहार विधान चुनाव में जो नीतीश सरकार के गठबंधन को हराने का काम करेगी भीम आर्मी संगठन उसी के साथ होगी। लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। देश एक तो शिक्षा नीती भी एक होगी।
संबोधित करने वालों में जिलाध्यक्ष शिवजी पासवान,संतोष मोहन, रंजय कुमार, रविन्द्र राम, मुन्ना पासवान, जौहर आजाद, गोपाल कुमार, सोनू कुमार के अलावे तुलसी राम, रंजय राम अखिलेश पासवान, दीपक राम, बीरेन्द्र पासवान,चंदन पासवान आदि उपस्थित थे।