न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में राज्य स्वास्थ्य समित के कार्यपालक निदेशक के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित 38 कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया है। इनमें 14 प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, 11 प्रखंड लेखापाल एवं 13 प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक सह डाटा ऑपरेटर शामिल हैं। जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन ने आदेश जारी कर इन्हें 07 सितंबर के अपराह्न तक योगदान देने को कहा है। स्थानांतरित कर्मियों का सूची इस प्रकार है-
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक
संजय कुमार शर्मा पताही से आदापुर, चंदेश्वर प्रसाद हरसिद्धि से चिरैया, संजय कुमार घोड़ासहन से ढाका, धर्मराज कुमार सुगौली से हरसिद्धि, विकास कुमार आदापुर से केसरिया, संध्या कुमारी तुरकौलिया से मोतिहारी सदर, सर्वेंद्र कुमार सुधांशु बंजरिया से पहाड़पुर, अनिल कुमार चिरैया से पताही, आशीश कुमार मोतिहारी सदर से रक्सौल, आदित्य रंजन कल्याणपुर से सुगौली, राजीव भूषण मिश्रा ढाका से कल्याणपुर, मनोज कुमार संग्रामपुर से फेनहारा, मो. नौशादुल आजम अरेराज से कोटवा एवं सतीश कुमार शाही को रक्सौल से तेतरिया स्थानांतरित किया गया है।
प्रखंड लेखापाल/एफआरयू लेखापाल
अशोक कुमार पोद्दार ढाका से छौड़ादानों, अविनाश कुमार दत्ता सदर अस्पताल से ढाका, राकेश रंजन कुमार रक्सौल से घोड़ासहन, पवन कुमार झा कल्याणपुर से हरसिद्धि, रवि रंजन कोटवा से कल्याणपुर, अभिषेक कुमार हरसिद्धि से केसरिया, रमेश कुमार सिंह तेतरिया से मधुबन, विरेंद्र कुमार रामगढ़वा से मेहसी, शंभू कुमार प्रधान पहाड़पुर से मोतिहारी सदर, अमरेंद्र कुमार मधुबन से पताही तथा प्रभाष रंजन को केसरिया से तुरकौलिया स्थानांतरित किया गया है।
प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक
विशाल प्रसाद पीपराकोठी से छौड़ादानों, राजकपूर कुमार पताही से बनकटवा, बब्लू कुमार पकड़ीदयाल से हरसिद्धि, सतीश कुमार तेतरिया से कल्याणपुर, निरंजन कुमार तुरकौलिया से केसरिया, विपुल कुमार रक्सौल से मेहसी, रवि कुमार घोड़ासहन से मोतिहारी सदर, मो. अशद कमाल चकिया से पकड़ीदयाल, जयप्रकाश कुमार सुगौली से रक्सौल, मुकेश कुमार मोतिहारी सदर से पताही, महाविद्यानंद झा केसरिया से तुरकौलिया, रवि शंकर कुमार ढाका से सुगौली तथा सन्नी कुमार को कल्याणपुर से पीपराकोठी स्थानांतरित किया गया है।