न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया और उनके भाई शोविक पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है. शोविक जहां ड्रग्स मामले में पहले से एनसीबी की कस्टडी में है. वहीं रिया से लगातार एनसीबी की पूछताछ जारी है. आज तीसरे दिन एनसीबी ने रिया को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है. दूसरी तरफ, अब रिया भी एक्शन मोड में आ गई हैं. सोमवार को रिया ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने शिकायत दर्ज कराई. आज का दिन रिया के लिए बेहद अहम होने वाला है. रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की तीसरे दिन की पूछताछ जारी है. रिया ने आज पहली बार कूबला कि उन्होंने ड्रग्स लिया है. इससे पहले रिया इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है. वहीं ड्रग्स केस में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा. रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी. एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा.
ड्रग्स केस में एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है. इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं. इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है. लिस्ट में सेलेब्स के नाम A, B & C कैटिगरी में डाले गए हैं. जल्दी एनसीबी इन बॉलीवुड कलाकारों को समन करेगी. ये लिस्ट रिया-शोविक, ड्रग्स पैडलर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के बाद तैयार की गई है. NCB के टॉप बॉस को ये लिस्ट दिखा दी गई है. सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर है. बांद्रा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो गैरकानूनी है. ये एफआईआर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है. डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी गलत.
एफआईआर में धाराएं भरी हुई हैं. लगता है कि रिया को खुश करने की कोशिश की गई है. एफआईआर के खिलाफ कोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं. रिया की FIR को रद्द करने के लिए सुशांत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख कर सकता है. सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि रिया ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर गलत FIR दर्ज कराई है. सुशांत के परिवार को इस एफआईआर से आपत्ति है क्योंकि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है. परिवार आज ही मुम्बई हाई कोर्ट जा सकता है. रिया चक्रवर्ती के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एनसीबी ने बरामद किए थे उन्होंने कई बड़े राज खोले हैं.
जांच के मुताबिक, साल 2017-2018-2019 में रिया की ड्रग्स मंडली काफी ज्यादा एक्टिव थी. जांच एजेंसियों के हाथ रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ड्रग्स मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट्स, SMS बरामद हुए हैं. बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे भी सामने आए हैं.