न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : भागलपुर/ बिहार :
प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी की तबियत बुधवार को बिगड़ गयी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई है. प्रमंडलीय आयुक्त को आनन- फानन में एम्बुलेंस से पटना लाया गया है. उनके साथ डॉक्टर्स की एक टीम भी आई है.
गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त अपने विभागीय कामकाज के दौरान ही 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित हो गयी थीं. पिछले कई दिनों से वह होम क्वारंटाइन थीं और उनके सरकारी आवास पर ही उनका इलाज चल रहा था. देर रात उन्हें पटना लाया गया.
बता दें भागलपुर जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार का इलाज पहले पटना, अब दिल्ली में चल रहा है. दरअसल, 5 जुलाई को भी आयुक्त वंदना किनी की कोरोना जांच करवाई गई थी. उस समय उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन दोबारा जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के नाजिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहां के दो और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.