न्यूज़ टुडे टीम बाढ़ अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला में तटबंध टूट गया है. बांंध लगभग 10 फीट चौड़ाई में टूटा हुआ है. जिस कारण लोग उंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं बाढ़ का पानी एसएच-74 पर भी चढ़ रहा है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का उपाय कर रहे हैं.
खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीएम व एसपी
बांध टूटने की सूचना मिलते हीं डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर संग्रामपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. डीएम ने सामुदायिक किचन के व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डुमरियाघाट का अर्धनिर्मित पुल का अप्रोच कट गया. गंडक नदी पर पुल बना था. एनएच 28 फोरलेन पर बन रहा पुल था। प्रशासन ने आवागमन को रोक दिया है.