न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन का सत प्रतिशत अनुपालन अनिवार्य है, बिना चैन को तोड़े कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आना सम्भव नही है।
लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक आज शहर के छतौनी बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अशोक ने बिना मास्क व बिना हेलमेट के बाईक चलाने वाले व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए चालान कटवाकर दंडित किया गया।
वही उन्होंने आम जनों से अपील किया कि लॉक डाउन का अनुपालन में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। बिना जरूरत घरों से नही निकले, निकले तो मास्क अवश्य लगाएं।
वही उन्होंने बताया कि सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, जो भी व्यक्ति लॉक डाउन के निर्देशों का अनुपालन नही करेगा वह दंड का भागी होगा।