★प्राचार्य मृगेंद्र कुमार ने कहा कि मुंशी सिंह महाविद्यालय का बड़ा नाम है। लेकिन शालू कुमारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिससे कॉलेज की काफी किरकिरी हुई है। कॉलेज प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई है।★
मोतिहारी के प्रतिष्ठित एमएस कॉलेज के परीक्षा हॉल में एक छात्रा ने रील बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला बीए पार्ट थ्री की परीक्षा का है। परीक्षा के दौरान उड़ी नियमों की धज्जी से एमएस कॉलेज की भारी किरकिरी हुई है। महाविद्यालय प्रशासन को मामला जब संज्ञान में आया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
उक्त छात्रा की पहचान शालू कुमारी के रूप में की गई है। उसने परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा संचालन में तैनात वीक्षक की उपस्थिति में ही खुशी का इजहार करने वाली एक रील बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उक्त छात्रा का यह कृत्य खुद उसके और वीक्षक के लिए महंगा साबित हुआ। घटना सामने आने के बाद उक्त छात्रा को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही वीक्षक को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। परीक्षा के दौरान बनाई गई रील वायरल होने से बिहार विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने महाविद्यालय मुंशी सिंह कॉलेज की जमकर किरकिरी हो रही है।
इसे लेकर प्राचार्य ने कई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करने का आदेश दिया है। मुंशी सिंह कॉलेज के प्राचार्य मृगेंद्र कुमार ने इसको लेकर खुद खेद जताया है। उन्होंने कहा कि मुंशी सिंह महाविद्यालय का बड़ा नाम है। लेकिन शालू कुमारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिससे कॉलेज की काफी किरकिरी हुई है। कॉलेज प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई है।