न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी शहर के चांदमारी चौक पर बुधवार की रात हुई गोलीबारी में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने उनके बयान पर पांच लोगों को नामजद किया है। इस आलोक में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने बताया कि गोलीबारी के बाद एसआईटी का गठन किया गया है, जो लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से चार कारतूस व दो बाइक के अलावा कई जोड़ी चप्पलें भी जब्त की है। एसपी ने बताया है कि आपसी विवाद को लेकर कल रात चांदमारी चौक पर गोलीबारी हुई थी। टांसपोर्ट व्यवसायी चांदमारी निवासी राजेश कुमार मिश्रा, करण कुमार गोलीबारी में घायल हो गये। वहीं राजेश के भाई मुकेश कुमार मिश्रा मारपीट में जख्मी हुआ है। सभी जख्मी का इलाज छतौनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। राजेश व मुकेश के पिता आनंद किशोर मिश्रा उर्फ सेठ का भी अम्बिकानगर चौक पर अपना ट्रांसपोर्ट व हार्डवेयर का व्यवसाय हैं।
पुलिस ने इस मामले में बंजरिया थाना के चैलाहां गांव निवासी राजीव बैठा, चांदमारी निवासी नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। नरेन्द्र कैमूर का रहनेवाला है। वह चांदमारी में हीं रहता है। शातिर बदमाश राजन सहनी का साला भी है।
एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी द्वारा शहर के चांदमारी, एकौना, बंजरिया के अंबिकानगर, चैलाहां, रघुनाथपुर के अलावा भलुआ में भी छापेमारी की गई। लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, आनंद कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, नवीन कुमार के अलावा दारोगा मनीष कुमार, मनोज कुमार सिंह, ज्वालाकान्त सिंह, संदीप कुमार, नित्यानंद दुबे व चिरंजीवी शामिल हैं।
वहीं जख्मी राजेश कुमार मिश्र के बयान पर नगर थाना में रघुनाथपुर के शातिर राजन सहनी के साथ चैलाहां के लक्ष्मी सहनी, कैमूर के नरेन्द्र सहनी, चांदमारी निवासी कोचिग संचालक जितेन्द्र कुमार, अभिषेक चौबे, सोनू गुप्ता, राजीव कुमार बैठा पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Good working your team members
Good wishes to all
Sidhant gupta 85******09