न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के निर्देश पर पार्टी प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर गरीब व मजदूरों को भोजन कराया गया। कहा कि पार्टी सुप्रीमो हमेशा गरीब, मजदूर, असहाय, पिछड़ों व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की लड़ाई लड़ते रहे। इस कारण पार्टी के निर्देश पर केक काटने के बदले गरीबों को भरपेट भोजन कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर संतोष कुशवाहा, अनिल यादव, रमेश सिंह, हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा, मनोज यादव, मिटू खान, मोईन खान, अनमोल यादव, सुरेंद्र प्रसाद, पवन यादव, राहुल केदार सिंह, लालबाबू यादव, नवल यादव, शांतनु यादव, सर्वेश पांडेय, रामअवतार प्रसाद, योगेंद्र पासवान, असलम, सदरे आलम, धीरज यादव सहित अन्य मौजूद थे।
वही शहर के मीना बाजार चौक स्थित रिक्शा पड़ाव के समीप गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। उद्घाटन जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया। गरीबों व मजदूरों के लिए भोजन का स्टॉल राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ पप्पू सहनी के नेतृत्व में लगाया गया। करीब तीन सौ गरीब व मजदूरों को भोजन कराया गया।
मौके पर मो. मुमताज अहमद, कृष्णा दास, मोहन यादव, नौशाद रेयाजी, चंदन सहनी, सुमन सहनी, पिटू कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, पप्पू दास, सरताज खान, मुमताज अहमद, मुकेश सहनी, वीरेंद्र सहनी, बलिराम सहनी सहित अन्य मौजूद थे। इधर राजद के युवा जिलाध्यक्ष ई. एहतेशाम के आवासीय परिसर में गरीबों व मजदूरों के लिए भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. शबनम आसिफ, अल्पसंख्यक प्राकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर, मुन्नीलाल यादव, लालबाबू खां, जावेद अहमद, अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ हैप्पी श्रीवास्तव, शिवम साह, अनुराग यादव, पवन यादव, मनोज यादव, सुदीश यादव, फरदीन अहमद, प्रभाष यादव, रजनीश यादव, मिलन यादव, सत्येंद्र यादव, सकिल आसिफ, उमाशंकर यादव, मनदीप यादव, केदार यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
दूसरी ओर गरीब सम्मान दिवस पर गरीब व मजदूरों को अंग वस्त्र, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। आयोजन जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान मनोज गुप्ता राजद नेता, विशाल साह, मिथुन कुशवाहा, मोहन साहनी, दरोगा साह, अक्षय सहनी, लालाबाबू साह, हीरालाल प्रसाद, सुदामा सहनी, रामबालक प्रसाद, जालिम सहनी, उदय गुप्ता, अजय कुशवाहा, त्रिभुवन चौधरी, विनय सहनी, बागेंद्र सहनी मौजूद रहे।
पूर्व प्रत्याशी मोतिहारी विधानसभा सुरेश सहनी अधिवक्ता ने गरीबों को खाना खिलाया
मोतिहारी विधानसभा के ढेकहां बेला में पूर्व प्रत्याशी मोतिहारी विधानसभा सुरेश सहनी अधिवक्ता ने गरीबों को खाना खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लालू यादव ने हम जैसे दबे, कुचलों को बोलने की ताकत दी। गरीब सम्मान समारोह में में राजद नेता जीतेन्द्र प्रसाद , प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ यादव, किशन देव साहनी,लालबाबु यादव , रूपलाल यादव जी, राधेश्याम कुमार,नागा महतो,मनोज कुशवाहा ,मिथुन कुशवाहा,लालू माझी,अजय प्रसाद कुशवाहा, राजेश प्रसाद कुशवाहा, सुबोध प्रसाद कुशवाहा,शंकर गिरी,गणेश दास,योगेन्द्र दास, अवधेश दास, दीनानाथ यादव विजय बासक, गुडू प्रसाद, भोला साह , रामाज्ञा माझी आदि लोग उपस्थित रही।
पताही प्रखंड में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने गरीबों के लिए किया भोज का आयोजन
पताही प्रखंड मुख्यालय के पार्टी कार्यालय पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के सम्मान में भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान हजारों गरीब परिवार के लोगों को पार्टी कार्यालय पर बुलाकर सम्मान पूर्वक भोजन कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन गरीबों के लिए भोज का आयोजन किया गया है। राजद के सुप्रीमो श्री यादव जी का राजनीतिक काल से ही गरीबों की सम्मान एवं अधिकार की लड़ाई में रुचि रही है। इसके कारण पार्टी की ओर से सभी प्रखंड कार्यालय पर भोज का आयोजन किया गया है। मौके पर राजद के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह, राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, राजद नेता देवेंद्र यादव, रविंद्र राय, सुरेश यादव, मोहम्मद कासिम, उपेंद्र पटेल, दिनेश सिंह, कन्हैया सिंह, मनोज सिंह, जिनिस बैठा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।