Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : प्रसिद्ध सोमेश्वर धाम अरेराज के दर्शनार्थियों के सुरक्षार्थ ब्रावो ने ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर, थर्मल स्कैनर,पी पी ई किट व मास्क उपलब्ध कराए

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : अरेराज-मोतिहारी/ बिहार :

वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित पूरा विश्व और जूझते पूरे देश तथा बदलती हुई परिस्थिति में मंदिर के पट सोमवार से खुलने लगेंगे।दर्शनार्थियों की भीड़ मंदिरों में कतारबद्ध होने लगेगी ऐसी परिस्थिति में भक्तों, पंडो एवम पुजारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय के द्वारा पूर्वी चम्पारण के प्रसिद्ध देव भूमि बाबा सोमेश्वरनाथ धाम अरेराज के मंदिर प्रांगण में महंथ रविशंकर गिरी को एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर, एक थर्मल स्कैनर, पाँच पी पी ई किट व पाँच सौ मास्क उपलब्ध कराया गया है ताकि सोमवार से सुरक्षित दर्शन प्रारंभ हो सके।

श्री पांडेय के द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य के लिए महंथ रविशंकर गिरी ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे जिले में विगत मार्च से ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनेको नेक कार्य ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है इस पुनीत कृत्य के लिए ब्रावो फाउंडेशन व श्री राकेश पांडेय को शुभकामना व आशीर्वाद देते हैं।

वही श्री पांडेय ने कहा कि आने वाले समय में मंदिर प्रशासन को आवश्कतानुसार और भी कोरोना से बचाव हेतु उपकरण एवम अन्य सुरक्षात्मक सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मौके पर फाउंडेशन के शैलेन्द्र मिश्र बाबा, नीरज कुमार, जितेंद्र गिरी, विवेक सिंह, वीरेन्द्र प्रसाद साहू, सोनू तिवारी, रविकेश, राहुल आर गुप्ता, रवि सिंह, आर एस राहुल, गुलशन कुमार, अभिषेक, सोनू ,आशीष कुमार इत्यादि मौजूद थे जो मंदिर परिक्षेत्र एवम अरेराज बाजार के तमाम दुकानदारों एवम आमजनों के बीच मास्क का वितरण कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किये साथ ही साथ तुरकौलिया के बाजार में भी मास्क वितरण का कार्य सम्पन्न किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top