न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया है. इसके विरोध में राजद ने गरीब अधिकार दिवस मनाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वाहन पर जिले के राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने दरवाजे पर थाली पीटकर भाजपा की रैली का विरोध किया.
हरसिद्धि विधायक और राजद के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र राम ने अपने दरवाजे पर समर्थकों के साथ थाली पीटकर अपना विरोध जताया. इस मौके पर राजद विधायक राजेंद्र राम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अधिकार नहीं है कि वह चुनाव के नाम पर रैली करे. उन्होने बिहार सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होने कहा कि बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों पर अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाया है. जिसके खिलाफ प्रवासी मजदूरों के सम्मान में राजद थाली पीट रही है.
बता दें कि, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के लोगों से जुड़ने के लिए वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया है. इसके तहत अमित शाह बिहार विधान सभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. इसका विरोध करते हुए राजद नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने थाली पीटकर इस रैली का विरोध किया.