
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
बिहार के पटना में आज एक बार फिर से अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद पांव छूने लगे. हालांकि बाद में उन्होंने गले से लगाया.
दरअसल, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश भी इसमें शामिल होने पहुंचे थे. अचानक नीतीश कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का पैर पकड़ने के लिए झुके.
होली गीत के बीच रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को गुलाल लगाया. वहीं मुख्यमंत्री ने भी रविशंकर प्रसाद के साथ फूलों की होली खेली.
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व उपस्थित लोग भी फूलों की होली खेलते नजर आए.
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पहुंचे थे. नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया.