
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार के मोतिहारी में पहली बार आयोजित भारतीय सशस्त्र बलों की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन, शौर्य वेदनाम उत्सव, 7 मार्च 2025 को आरंभ हुआ। बिहार के मोतिहारी में गृह विभाग के नेतृत्व में आज शौर्य वेदनम महोत्सव का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्द खान और केंद्रीय रक्षा समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में देश की तीनों सेना के जवानों ने अपना शौर्य दिखाया।
इस बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय उत्सव में सैन्य उपकरणों, मार्शल आर्ट, सैन्य बैंड द्वारा सामूहिक प्रदर्शन, विशेष बलों द्वारा युद्ध प्रदर्शन, मोटरसाइकिल करतब और डॉग शो और ऐसे कई अन्य आकर्षणों का शानदार प्रदर्शन किया गया।
इस समारोह में बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सांसद और रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री गण एवं माननीय विधायक गण, मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और भारतीय सशस्त्र बलों, केंद्र और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सेना की तीनों सेना के जवानों ने बड़े बड़े टैंक, राफेल, फाइटर जेट से करतब दिखाए जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले ऊंगलियां दबा लीं। सेना के करतब को देखने के लिए लोगो में गजब का उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि हम इसी सेना के बदौलत अपने घरों में चैन की नींद सोते है और सेना के जवान हिमालय की चोटी पर रातभर जागकर ड्यूटी करते हैं। रक्षा समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने भी लोगों को सेना के शौर्य को बताया।
शौर्य वेदनम महोत्सव में भारतीय सेना ने दिखाई ताकत, जवानों के करतब देख लोग हैरान रह गए।