
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : भागलपुर
आशीष राज स्थानीय संपादक न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
*चोरी की सूचना मिलने पर चोर को पकड़ने निकले थे सब इंस्पेक्टर साहब, उन्हें क्या मालूम था कि इधर तब तक उनके घर में ही चोर हाथ साफ कर लेंगे।*
गए थे हरिभजन को, ओटन लगी कपास कहावत चरितार्थ हुआ है बिहार के भागलपुर में, जहां से एक हैरत भरी खबर आ रही है। रविवार रात को सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार बाईक चोर को पकड़ने निकले थे। इधर तब तक चोरों ने उनके फ्लैट को ही निशाना बना लिया।
खबर के अनुसार कन्हैया कुमार का फ्लैट रानी तालाब के पास स्थित है। जहाँ वो अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। हालांकि चोरी की घटना के समय फ्लैट में कोई नहीं था। FIR के मुताबिक सब इंस्पेक्टर साहब रविवार रात पेट्रोलिंग पर थे और जब थकान महसूस हुई तो वापस फ्लैट पर जाकर आराम करने का सोचा।
वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल और 35 राउंड गोलियां अलमारी में लॉक कर दी। कुछ ही पल बीते थे और उन्हें बाईक चोरी की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद वह जल्दबाजी में घर से निकले और अपनी पिस्टल ले जाना भूल गए। वापस लौटे तो उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था।
कन्हैया कुमार के अनुसार जांच करने पर पता चला कि उनकी अलमारी से उनका सर्विस पिस्टल, 35 राउंड गोलियां, सरकार दिया द्वारा गया लैपटॉप, एक निजी लैपटॉप, आभूषण जिनमें सोने का चेन, अंगूठी, चांदी के भी कुछ आभूषण, 5000₹ और पत्नी के सर्टिफिकेट्स गायब थे।
इस बारे में भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द सरकारी पिस्टल एवं अन्य सामानों की बरामदगी की जा सके। वहीं सब इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण उन पर भी विभागीय कार्यवाई की जाएगी।