
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : नई दिल्ली
डा. राजेश अस्थाना एडिटर इन चीफ
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार देर रात हुए भगदड़ में 18 की मौत हो गई। स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा – तफरी मच गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं पीएम मोदी ने दुख जताया है.
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी है. जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा और ये पता किया जाएगी की अफरातफरी क्यों मची.
दिल्ली भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, 4 बच्चों की गयी जान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. सबसे मुख्य बात यह है कि मरने वाले में अधिकतर बिहार के लोग हैं। मरने वाले 18 लोगों में 9 बिहार के बताए जा रहे हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है. इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. घटना शनिवार रात की है. नई दिल्ली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है. बिहार के सारण जिले का रहनेवाला एक चश्मदीद ने भगदड़ की दर्दनाक कहानी बताते हुए कहा कि उसकी मां भगदड़ होने पर गिर गयी और लोग उसके शरीर के ऊपर से भागने लगे। वो दब कर वहीं मर गयी।
अब तक मिली सूचना के अनुसार बिहार के 9 लोगों में बक्सर की आशा देवी (79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है.
मरने वाले 9 लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11) पिता मनोज शाह, समस्तीपुर का विजय शाह (15), रामस्वरूप साह, वैशाली का नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं.
मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाएगा
रेलवे ने मुआवजा का ऐलान किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. जबकि गंभीर घायलों को 2.5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. सामान्य घायल को 1लाख रुपये दिए जाएंगे.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं : राष्ट्रपति द्रौपदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर दुख जताया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोस्ट कर लिखा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
छपरा का रहनेवाला पप्पू गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली से बिहार संपूर्ण क्रांति से आनेवाला था, लेकिन भगदड़ में उसकी मां की मौत होने के बाद वो अस्पताल की ओर भागा। पप्पू की माने तो भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर लोग संपूर्ण क्रांति से बिहार आनेवाले यात्री हैं।
पप्पू गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज ट्रेन के और यात्री आने लगे. इससे प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। भगदड़ मचने के बाद लोग एक-दूसरे के ऊपर से चढ़कर पार होने लगे।
क्या आप जानते हैं कि इससे पहले देश के किन रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ मचा था और उसमें कितने यात्रियों की मौत हुई थी
मालूम हो कि, इससे पहले 13 नवंबर, 2004 के दिन नई दिल्ली स्टेशन पर छठ पूजा के दौरान बिहार जाने वाले ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदल गया था। इस दौरान यात्रियों द्वारा दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में चार यात्रियों की मौत हुई थी और 10 अन्य घायल हुए थे।
इधर, 10 फरवरी, 2013 के दिन इलाहाबाद में कुंभ मेला के दौरान रेलवे जंक्शन पर भगदड़ मचने से 38 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 अन्य लोग घायल हुए थे। 27 अक्तूबर 2024 के दिन महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी। दीपावली और छठ पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ने पर ऐसी स्थिति हुई थी। इस भगदड़ में 9 यात्री घायल हुए थे।