न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
भारतीय दलित साहित्य अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त निबंधित संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य दलगत राजनीति से मुक्त होकर समाज सेवा एवं साहित्य का सृजन करना एवं समय-समय पर सरकार को उचित सुझाव देना है। उपरोक्त बातें अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जगराम शास्त्री ने मोतिहारी स्थित महात्मा ज्योतिबा शिक्षण संस्थान में आयोजित जिलास्तरीय कमिटी के पुनर्गठन करते हुए कही।
श्री शास्त्री ने नई जिलास्तरीय कमिटी की घोषणा करते हुए बताया कि अरुण कुमार पासवान अध्यक्ष, अलीशा सिन्हा, अमेरिका राम व गणेश केसरी उपाध्यक्ष, बच्चा पासवान महासचिव, हीरामणि पासवान महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा, शेखर कुमार, श्री कुमार पासवान, राजेश पासवान व अशोक हजरा सचिव, शिवपूजन राम कोषाध्यक्ष, बबलू पासवान, नरेश पासवान, प्रेम राम, मुनीलाल राम, बबीता श्रीवास्तव व रेनू देवी संगठन सचिव, नरेश पासवान, रामभरोस बैठा, चंद्रदीप पासवान व कृष्ण मोहन प्रसाद संयुक्त सचिव, प्रेमचंद राम अधिवक्ता, मोहम्मद चांद विद्रोही अधिवक्ता, विजय पासवान अधिवक्ता, मोहम्मद सरफुद्दीन, डॉ कुमकुम सिन्हा, कृष्ण मोहन पांडेय व रवि भूषण शर्मा परामर्शदाता समिति सदस्य बनाए गए हैं।