न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★हिन्दू और मुस्लिम दो नाम से अपना आधार कार्ड और बाकायदा एसपी कार्यालय से कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी बनवा लियाथा,
★हमेशा दो तीन लड़कियों के साथ घूमता था कथित संपादक निशांत राज उर्फ निशांत रेज़ा
★हाथ मे कलेवा भी बांधता था कथित संपादक
बिहार के मोतिहारी से एक गजब का मामला सामने आया है। यहाँ पर एक मुस्लिम युवक हिन्दू ब्राह्मण बनकर हिन्दू महिलाओं और लड़कियो को पहले अपने प्रेमजाल में फांसाता था फिर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। मामला इतना ही नही है वो खुद को संपादक बताता है पर काम पूरे फर्जीवाड़े का करता है। उसने हिन्दू और मुस्लिम दो नाम से अपना आधार कार्ड और बाकायदा एसपी कार्यालय से कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी बनवा लिया। यानि एक ही आदमी हिन्दू और मुस्लिम बनकर दो-दो कैरेक्टर और आधार कार्ड लेकर घूम रहा है। आइए, क्या है पूरा मामला अब हम आपको तफ्तीश से बताते है।
मोतिहारी में आज एक ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण कर रहा कथित पत्रकार को छतौनी थाना ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया कथित पत्रकार खुद को तरंग मीडिया का संपादक बताता है। पुलिस की जाँच में पुलिस गिरफ्तार में आया कथित संपादक के कई और फर्जीवाड़े भी सामने आये है। हाथ मे कलेवा भी बांधे गिरफ्तार युवक हिन्दू और मुस्लिम दो नाम से आधार कार्ड और एसपी से कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी बनवा लिया है। एक आधार कार्ड निशांत राज पिता राजबाबू,पता राजेंद्र नगर मोतिहारी के नाम पर ले रखा है दूसरा आधार कार्ड निशांत रेजा, पिता -मोहम्मद मोतिउर रहमान, पता- चक लालू, मेहसी थाना के नाम पर ले रखा है। इतना ही नही इसने एसपी से भी दो अलग अलग पता और नाम पर कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी बनवा रखा है।
हमेशा दो तीन लड़कियों के साथ घूमनेवाले कथित संपादक कथित संपादक पर ताजा आरोप एक आर्मी जवान की माँ ने लगाया है। महिला का आरोप है कि निशांत रेजा हिन्दू ब्राह्मण बनकर मेरे घर मे किराया पर आया और अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करने लगा। महिला की शिकायत पर जब पुलिस ने निशांत रेजा को गिरफ्तार किया तो उसके मोबाईल से कई महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुई है। निशांत के बाबत पुलिस का कहना है कि वो हिन्दू बनकर हिन्दू लड़कियों और महिलाओं को फंसाता था फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। जिस आर्मी वाले के घर की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है उसकी माने तो निशांत उसके घर मे ब्राह्मण बनकर आया था और घर की दो विधवा महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था।
मामला लव जिहाद का है लिहाजा मोतिहारी पुलिस फूँक- फूंक कर कदम रख रही है। निशांत रेजा की गिरफ्तारी के बाद उससे मिलने छतौनी थाना पर पहुँची उसकी हिन्दू प्रेमिका को जब उसका अश्लील वीडियो दिखया गया तो लड़की रोती हुई वापस लौटी। निशांत के मोबाईल में ऐसे कई महिलाओं के साथ उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो पुलिस ने बरामद किया है। मोतिहारी के एसपी ने बताया है कि उसने दो नाम से कैरेक्टर सर्टिफिकेट और आधार कार्ड बनाया है उसपर अलग से एफआईआर कर कारवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कथित संपादक ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस बावत उसके ऊपर जिला प्रशासन की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराई गई है।
उधर मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने न्यूज़ टुडे को बताया कि युवक से पूछताछ किया जा रहा है और इसके ऊपर अवैध संबंध का भी आरोप लगा है साथ साथ फर्जी कागजात की भी बात सामने आई है जिसका जाँच किया जाएगा। बहरहाल इसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने वाले कथित पत्रकार को स्पीडी ट्रायल चलकर जल्द से जल्द सजा दिलवाने में मोतिहारी पुलिस जुट गई है।