Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 69 लाख 36 हजार का गबन, क्षेत्रीय प्रबंधक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी

रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★आरोपित कर्मियों द्वारा नौकरी छोड़ने के बाद नए कर्मी जब क्षेत्र में कस्टमर के पास ऋण वसूली हेतु ईएमआई लेने गए तो कई ग्राहकों द्वारा बताया गया कि उन्होंने ऋण हेतु आवेदन तो किया था पर स्वीकृत नहीं हुआ। ऐसे में ईएमआई की बात कहां से आ गई । इसको लेकर कंपनी के वरीय अधिकारियों को संदेह हुआ और मामले को जब खंगाला गया तो बड़ी राशि के गबन की बात सामने आई। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।★

शहर के छतौनी स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में कुछ कर्मियों द्वारा आपसी षड्यंत्र करके तकरीबन 69 लाख 36 हजार का गबन करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल कुमार ने छतौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अपने आवेदन में विपुल कुमार ने पुलिस को बताया है कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड मोतिहारी के कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर प्रिंस कुमार , कैशियर आशीष कुमार एवं कृष्ण गुप्ता, ब्रांच आप्रेशन अधिकारी जितेंद्र कुमार व कुछ अज्ञात अन्य कर्मियों ने साथ सांठगांठ करके उक्त राशि का गबन किया है।

बताया गया है कि जून 2022 से जनवरी 23 के बीच इस कारनामा को किया गया है। जनवरी में आरोपित कर्मियों द्वारा नौकरी छोड़ने के बाद नए कर्मी जब क्षेत्र में कस्टमर के पास ऋण वसूली हेतु ईएमआई लेने गए तो कई ग्राहकों द्वारा बताया गया कि उन्होंने ऋण हेतु आवेदन तो किया था पर स्वीकृत नहीं हुआ। ऐसे में ईएमआई की बात कहां से आ गई । इसको लेकर कंपनी के वरीय अधिकारियों को संदेह हुआ और मामले को जब खंगाला गया तो बड़ी राशि के गबन की बात सामने आई। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top