Close

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : रोशनाई फाउन्डेशन द्वारा आयोजित द्वितीय चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव में सिनेमा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डा. राजेश अस्थाना समेत कई फ़िल्मी हस्ती हुए सम्मानित

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : मोतिहारी

रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★प्रख्यात फ़िल्म लेखक अमित झा ने कहा कि सिनेमा में हमारा समाज, हमारी सभ्यता-संस्कृति और हमारा जीवन प्रदर्शित होता है। व्यवसायिक सिनेमा के बनिस्पत लघु फिल्मों में सामाजिक सरोकार अधिक शिद्दत के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।★

रोशनाई फाउन्डेशन द्वारा आयोजित द्वितीय चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव संपन्न हो गया। नवनिर्मित गाँधी ऑडिटोरियम में तीसरे दिन आयोजित लघु फिल्मोत्सव सह सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता पवन सिन्हा, प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता अरुण बख़्शी, फ़िल्म लेखक अमित झा, संजीव कुमार झा, राष्ट्रीय फ़लक पर रूपसज्जा के लिए चर्चित धर्मवीर श्रीवास्तव, डा. आशुतोष शरण, डा. स्वस्ति सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन भाषण में प्रख्यात फ़िल्म लेखक अमित झा ने कहा कि सिनेमा में हमारा समाज, हमारी सभ्यता-संस्कृति और हमारा जीवन प्रदर्शित होता है। व्यवसायिक सिनेमा के बनिस्पत लघु फिल्मों में सामाजिक सरोकार अधिक शिद्दत के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस अवसर पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपर समाहर्ता पवन सिन्हा व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा सिनेमा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए बहुमुखी प्रतिभा के धनी महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पुरस्कृत फ़िल्म लेखक, अभिनेता व  निर्देशक डा. राजेश अस्थाना और निर्देशक डीके आजाद को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, एवं सम्मान पत्र देकर पुनः द्वितीय चंपारण सिने सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुम्बई एवं दिल्ली से पधारे प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता अरुण बख़्शी द्वारा फ़िल्म लेखक अमित झा, संजीव कुमार झा, फ़िल्म निर्देशक राजेश राज, राष्ट्रीय फ़लक पर रूपसज्जा के लिए चर्चित धर्मवीर श्रीवास्तव को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

फ़िल्म महोत्सव में सबसे चर्चित लघु फ़िल्म नाज़िया का प्रीमियर शो रहा। फ़िल्म के निर्माता अनवर राज तथा डीओपी व निर्देशक राजेश राज थे। नाजिया महोत्सव के शॉर्ट फिल्म के प्रतियोगिता में शामिल नहीं थी, अपितु महोत्सव में खास प्रीमियर के लिए आई सबसे बेहतरीन फ़िल्म रही।

उद्घाटन सत्र के बाद लाइफ़ टाइम चंपारण रंग सम्मान से वरीय रंगकर्मी ओमप्रकाश नारायण एवं संगीत- नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त हृषिकेश सुलभ को सम्मानित किया गया। रोशनाई फाउन्डेशन के महासचिव प्रख्यात संस्कृतिकर्मी गुलरेज़ शहज़ाद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top