Close

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : सीएम की समाधान यात्रा अब सिसवा पूर्वी पंचायत में, अब यहाँ के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे सीएम, कोटवा के मच्छरगांवा में धरी रह गई सारी तैयारी

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :

डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 फरवरी को अब सिसवा पूर्वी पंचायत में आएंगे। पहले उन्हें कोटवा के मच्छरगांवा व केसरिया आना था। उनके कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब सिसवा पूर्वी पंचायत में हलचल बढ़ गई है। समय कम होने के कारण तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं।★

बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 फरवरी को अब सिसवा पूर्वी पंचायत में आएंगे। पहले उन्हें कोटवा के मच्छरगांवा व केसरिया आना था। उनके कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब सिसवा पूर्वी पंचायत में हलचल बढ़ गई है। समय कम होने के कारण तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास के लोग समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात भी रखेंगे।

इधर, तैयारी का जायजा लेने अहले सुबह डीएम सिसवा पूर्वी पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां वे पंचायत में घूम कर सड़क, नली गली, नल जल, स्ट्रीट लाइट, कचरा अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, विद्यालय, मदरसा, पंचायत सरकार भवन के लिए प्रस्तावित जमीन, जीविका भवन के लिए प्रस्तावित भूमि सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि अवधेश चौक से सुरहा होते हुए जिस रास्ते से मुख्यमंत्री उक्त पंचायत में जाएंगे उस सड़क को भी देखा। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत विभाग व भवन निर्माण के अधिकारी थे। अवधेश चौक से सुरहा होते हुए सड़क की मरम्मत शुरू की गई है। मौके पर प्रमुख जफीर आजाद चमन, मुखियापति फैजुर्रह्मान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मदरसा व एक गली का भ्रमण कर सकते हैं सीएम

प्रशासन ने जो तैयारी शुरू की है उसके अनुसार सीएम लोगों से नहीं मिल पाएंगे। उन्हें अधिकारियों के बीच से एक मदरसा में ले जाने की प्लानिंग चल रही है। वहां सीएम शिक्षा व्यवस्था को देखेंगे। उसके बाद पंचायत भवन के आगे वाली एक गली जहां पेवर ब्लॉक किया गया है। उसमें भी सीएम के जाने की संभावना है। उसी गली के लोगों से सीएम मिल सकते हैं। इस गली को चकाचक किया जा रहा है। यहां सोलर लाइट, नलजल सहित अन्य योजनाओं को दुरूस्त किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल बदलने के बाद सिसवा पूर्वी पंचायत में तैयारी शुरू कर दी है। बीडीओ, बीपीआरओ, मनरेगा जेई, प्रखंड जेई सहित अन्य अधिकारी पंचायत में कैंप कर रहे है। पंचायत सरकार भवन की प्रस्तावित भूमि को समतल किया जा रहा है। पंचायत भवन के बगल में स्थित पोखरे से जलकुंभी निकाला जा रहा है। पोखरे के चारो तरफ जिम का सामान लगाया जाने लगा है। पंचायत भवन की रंग रोगन कराई जा रही है।

स्वच्छ मिशन की पहली पंचायत

सिसवा पूर्वी पंचायत लोहिया स्वच्छता मिशन में प्रदेश का पहला पंचायत है। जहां घर-घर कचरा का उठाव शुरू किया गया था। साथ ही कचरा अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का समय पर निर्माण कराई गई थी। इसको लेकर राज्य स्तर पर जिले व पंचायत को पुरस्कार भी मिल चुका है। पंचायत में कुल 16 वार्ड हैं। जिसमे 3 वर्षों से प्रतिदिन घर घर से कचरा का उठाव हो रहा है। जिसके लिए प्रत्येक वार्डो में कर्मी नियुक्त किके गए है। यह पहला पंचायत है, जहां ब्रेडा से पूरे पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगी है।

जीविका व पंचायत सरकार भवन का होगा शिलान्यास

पंचायत में बनने वाले जीविका व पंचायत सरकार भवन का निर्माण तीव्र गति से शुरू हो गया है। विभाग मुख्यमंत्री से 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जीविका भवन व पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास कराए जाने पर विचार कर रही है। वही जिम का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री सम्भवतः कर सकते है। इसको लेकर जीम का मशीन बिठाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top