न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर मंगलवार की रात छापेमारी की गई, जहां से शराब को ट्रक से उतार कर पिकअप पर लादा जा रहा था, उक्त युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया की गोदाम अलग है, जहां और शराब और आदमी हैं। उसके बाद उक्त स्थल पर भी छापेमारी की गई, जहां से छह तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक ट्रक और दो पिकअप और 181 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।★
मोतिहारी पुलिस ने हरियाणा से ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक ट्रक, दो पिकअप के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की एक बड़ी खेप थाना क्षेत्र के पिपरा खेम सरेह में उतरने वाला हैं, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा एसपी को दिया गया।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर मंगलवार की रात छापेमारी की गई, जहां से शराब को ट्रक से उतार कर पिकअप पर लादा जा रहा था, उक्त युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया की गोदाम अलग है, जहां और शराब और आदमी हैं। उसके बाद उक्त स्थल पर भी छापेमारी की गई, जहां से छह तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक ट्रक और दो पिकअप और 181 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
चकिया एसडीपीओ आईपीएस शरद ने बताया कि होली से पहले शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप पकड़ कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया हैं। गिरफ्तार शराब तस्कर एक गैंग काम कर रहा है, जिसका खुलासा इस गिरफ्तारी से हुआ है। उस गैंग के सात सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित की शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।