Home बिहार आरा न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : बिहार के सिमरिया में गंगा नदी पर...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : बिहार के सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहा सिक्स लेन पुल, 70 % काम तैयार, दो साल में होगा चालू

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :

आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★फोर लेन सड़क और गंगा पर सिक्स लेन पुल बनने के बाद यह इलाका उद्योगपतियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। बस का परिचालन शुरू होने से गरीब तबके के लोग कम खर्च में आवागमन कर सकेंगे। राजेंद्र सेतु पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद होने से शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।★

मोकामा के हथिदह में गंगा पर टू लेन रेल और सिक्‍स लेन सड़क पुल का निर्माण कार्य 70 फीसदी के करीब पूरा हो चुका है। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि निर्माण कार्य पूरा होने पर विकास के द्वार खुलेंगे। दरअसल, राजेंद्र सेतु पर सिंगल लाइन रेल और टू लेन सड़क है। रेलवे लाइन तो चालू अवस्था में है। लेकिन, सेतु का सड़क मार्ग वाहनों के बढ़ते दबाव को लेकर थक चुका है। कई बार मरम्मत कराने के बाद भी रे भारी बाहनों का भर सहन करे में सक्षम नहीं है। इसे लेकर सेतु के दोनों ओर हाइटगेज लगा दिया ‘गया। केवल छोटे सवारी वाहन ही सेतु से गुजर सकते हैं, जिसको लेकर पिछले कई वर्षों से सामान की ढुलाई और यातायात में बड़ी परेशनी सामने आ गई है। राजधानी पटना से बेगूसराय समेत चार पांच जिले की दूरी काफी बढ़ गई है। जबकि, बेगूसराय को उत्तरी बिहार की थोक मंडी माना जाता है। अब मुंगेर से होकर मालबाहक बेगूसराय पहुंचते हैं, जिससे ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है।

इधर पटना के बाढ़, मोकामा, शेखपुरा और नालंदा जिले में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों की जीविका पर संकट है, जिसमें ट्रक मालिक, मजदूर, चालक आदि शामिल हैं। हालांकि एक बार फिर राजेंद्र सेतु की मरम्मत की सुगबुगाहट तेज है। बताया जा रहा है कि एनएचएआई ने मरम्मत की जिम्मेदारी भी एक निजी कंपनी को सौंप दी है। लेकिन, यह कहना मुश्किल है कि सफल हो पाएगा। जिसको लेकर नबनिर्मित सिक्स लेन सेतु पर लोगों की नजरें टिकी है। कहा जा रहा है कि जिस रफ्तार से निर्माण कार्य चल रहा है बह दो वर्षों में पूरा हो सकेगा।

फोर लेन सड़क और गंगा पर सिक्स लेन पुल बनने के बाद यह इलाका उद्योगपतियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। बस का परिचालन शुरू होने से गरीब तबके के लोग कम खर्च में आवागमन कर सकेंगे। राजेंद्र सेतु पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद होने से शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

6000682
Users Today : 113
Users Yesterday : 198
Users Last 7 days : 907
Users Last 30 days : 1234
Users This Month : 1159
Users This Year : 2329
Total Users : 6000682
Views Today : 167
Views Yesterday : 282
Views Last 7 days : 1627
Views Last 30 days : 4220
Views This Month : 3055
Views This Year : 10806
Total views : 6641893
Who's Online : 0
Your IP Address : 18.117.153.38
Server Time : 2024-04-20
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments