न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी तो पता चला है कि उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत खराब है। अभी तो हम बाहर हैं, उनका हालचाल ले लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोई बात आ रही है तो वैसे सबको अपना- अपना अधिकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में वह हमसे मिले हैं तो पक्ष में ही बोल रहे थे। लेकिन, ऐसी कोई अगर बात है तो हमको इस संबंध में पता नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा स्वस्थ हो जाएंगे और आएंगे तो उनसे पूछ लेंगे कि क्या मामला है? इससे पहले भी वे कई बार जदयू छोड़ चुके हैं फिर वापस आए थे.★
जनता दल यूनाइटेड में बिहार के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा की कहानी लगभग खत्म हो चुकी है. वे कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और नीतीश कुमार को टाटा बाय बाय कर सकते हैं. इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में एडमिट है. कल बिहार भाजपा के तीन नेताओं ने एम्स में जाकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में बानो कोहराम मच गया.
समाधान यात्रा पर गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शाम होते-होते पत्रकारों ने सवाल पूछ डालें. सर क्या आपको लगता है उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में जाने वाले हैं… जवाब में नीतीश कुमार ने फिर वही राग अलापा मुझे नहीं पता… आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई कुछ भी पूछता है तो भी बस इतना कहते हैं कि मुझे नहीं पता… पत्रकारों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी भी अपना इलाज करवा रहे हैं. वे मिलेंगे तो उनसे पूछ लूंगा. इससे पहले भी वे कई बार जदयू छोड़ चुके हैं फिर वापस आए थे.
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से बढ़ रही करीबी के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनको जरा कह दीजिए कि वह हमसे बात कर लें। वे तो छोड़कर दो-तीन बार बाहर गये और फिर अपने आये। अब उनकी क्या इच्छा है, यह हमको तो मालूम नहीं है। मुख्यमंत्री ने कल को समाधान यात्रा के दौरान गया में पत्रकारों के सवाल पर यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी तो पता चला है कि उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत खराब है। अभी तो हम बाहर हैं, उनका हालचाल ले लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोई बात आ रही है तो वैसे सबको अपना- अपना अधिकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में वह हमसे मिले हैं तो पक्ष में ही बोल रहे थे। लेकिन, ऐसी कोई अगर बात है तो हमको इस संबंध में पता नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा स्वस्थ हो जाएंगे और आएंगे तो उनसे पूछ लेंगे कि क्या मामला है? केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के 22 फरवरी को पटना आने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हर पार्टी को कार्यक्रम करने का अधिकार है, इससे हमको क्या मतलब है?