न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★सीतामढ़ी में समाधान यात्रा के दौरान पहुंचे नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बहुत जल्द रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करवाया जाएगा. हालांकि चीनी मिल को खोलने के लिए बार-बार राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दावा किया जाता है चाहे वह मिथिला का रैयाम चीनी मिल हो, सकड़ी चीनी मिल हो या लोहट चीनी मिल हो. स्थिति जस के तस है.★
बिहार में एक जिला है जिसका नाम है सीतामढ़ी. रामायण काल में यहां मां सीता का जन्म हुआ था. सीतामढ़ी में एक चीनी मिल है जिसे लोग रीगा चीनी मिल के नाम से जानते हैं. वाकई सालों से बंद है. बिहार के सीतामढ़ी में समाधान यात्रा के दौरान पहुंचे नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बहुत जल्द रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करवाया जाएगा. हालांकि चीनी मिल को खोलने के लिए बार-बार राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दावा किया जाता है चाहे वह मिथिला का रैयाम चीनी मिल हो, सकड़ी चीनी मिल हो या लोहट चीनी मिल हो. स्थिति जस के तस है.
मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के दौरान सीतामढ़ी में शुक्रवार को यह बात कही।यात्रा के सिलसिले में जिले के डुमरा प्रखंड स्थित राघोपुर बखरी के आंबेडकर आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि लड़कों के साथ लड़कियां पढ़ेंगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा। पहले शिक्षा की व्यवस्था काफी दयनीय थी लेकिन अब समय बदला है। गांव में भी अच्छे स्कूल खुले हैं। पढ़ाई भी अच्छी हो रही है। सीएम ने स्कूल के छात्रावास, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, मेस, कक्षा आदि को देखा।
उन्होंने छात्रों से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को कुछ कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महादलित बच्चों को हॉस्टल में रखकर शिक्षा दी जाती है। इस तरह के विद्यालय से ग्रामीण इलाके की तस्वीर बदल रही है। दूसरी ओर सीएम ने शिवहर के छतौना विशुनपुर में 83 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का उद्घाटन किया।