न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
ई. युवराज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★बिहार के पश्चिम चंपारण में देश का सबसे लंबा पुल गंडक नदी पर बनाया जाएगा. पुल की लंबाई 11.24 किलोमीटर होगा. लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसलिए इस पुल को फोर लेन वाला बनाया जाएगा. वर्तमान समय की बात करें तो देश का सबसे लंबा पुल पूर्वोत्तर राज्य असम में भूपेन हजारीका सेतु है.★
केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल पर बिहार वासियों को दोबारा तोहफा दिया है. पहले तोहफे के अनुसार बिहार के पश्चिम चंपारण में देश का सबसे लंबा पुल गंडक नदी पर बनाया जाएगा. पुल की लंबाई 11.24 किलोमीटर होगा. लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसलिए इस पुल को फोर लेन वाला बनाया जाएगा. वर्तमान समय की बात करें तो देश का सबसे लंबा पुल पूर्वोत्तर राज्य असम में भूपेन हजारीका सेतु है. कुछ साल पहले इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
बेतिया के भरपटिया से उत्तर प्रदेश के सेवरही पडरौना को जोड़ेगा फोरलेन
★ एनएच-27एए का 27.18 किलोमीटर बिहार और 2.04 किमी हिस्सा होगा उत्तर प्रदेश में
★ गंडक नदी पर ठकराहा-पटजिरवा के बीच बनेगा यह पुल
इनकी दूरी होगी कम
★ बेतिया से ठकराहां 110 की जगह 21 किमी
★ बेतिया से सेवरही 115 की 27 किलोमीटर
★ बेतिया से गोरखपुर 160 की जगह 125 किमी
अब दूसरे तोहफे की बात करते हैं. पटना में एक पुल है जिसका नाम है जेपी सेतु. स्कूल का प्रयोग पटना से छपरा की ओर जाने में लोग करते हैं. ताजा अपडेट के अनुसार इस पुल के समानांतर अर्थात ठीक बगल में एक और सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जाएगा. वर्तमान समय में पुल की चौड़ाई कम होने से अधिकांश समय जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी होती है. इस पुल की लंबाई 6.92 किलोमीटर होगी. दोनों पुल के निर्माण में 3064.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
राजधानी पटना की बात करें तो यहां गांधी सेतु के समानांतर भी एक फोरलेन पुल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. आसान भाषा में कहा जाए तो आने वाले दिनों में पटना के लोगों को पूरे बिहार सहित देश भर में जाने में कहीं भी परेशानी नहीं होगी.