न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★गुरुवार को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे युवक मोतिहारी का निकला खबर पर पुलिस सहित आम लोगों मे चर्चा का विषय रहा।दिनभर खबर गुड्डू की पहचान के लिए पुलिस कभी तुरकौलिया थाना क्षेत्र में पता करती रही तो कभी दूसरे थाना क्षेत्र में। शुक्रवार सुबह मोतिहारी पुलिस क्लियर हो गयी कि सिलीगुड़ी में गिरफ्तार पाक खुफिया के काम करने वाला युवक घोड़ासहन थाना क्षेत्र श्रीपुर कसावा गांव के शंभु गिरी के पुत्र गुड्डू गिरी है।★
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे मोतिहारी के युवक को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मोतिहारी जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर कसवा गांव का गुड्डू गिरी बताया जा रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे युवक मोतिहारी का निकला खबर पर पुलिस सहित आम लोगों मे चर्चा का विषय रहा।दिनभर खबर गुड्डू की पहचान के लिए पुलिस कभी तुरकौलिया थाना क्षेत्र में पता करती रही तो कभी दूसरे थाना क्षेत्र में। शुक्रवार सुबह मोतिहारी पुलिस क्लियर हो गयी कि सिलीगुड़ी में गिरफ्तार पाक खुफिया के काम करने वाला युवक घोड़ासहन थाना क्षेत्र श्रीपुर कसावा गांव के शंभु गिरी के पुत्र गुड्डू गिरी है।
गिरफ्तार युवक की कुंण्डली खंगालने में मोतिहारी पुलिस जुटी है। वहीं जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है। जनकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के जलपाइगुड़ी से एसटीएफ ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार गिरफ्तार युवक बागडोगरा, सुकना सहित सैन्य इकाइयों से सूचना व फोटो एकत्र कर पाक आईएसआई को दे रहा था। सूत्रों के अनुसार उक्त युवक की सूचना केंद्रीय खुफिया एजेंसी को मिली थी। जिस पर एसटीएफ ने टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान के खुफिया एजेंट सिलीगुड़ी में गिरफ्तार गुड्डू कुमार गिरी घोड़ासहन थाना के श्रीपुर कसवा गांव का बताया जा रहा है। पिछले ढाई साल से सिलीगुड़ी में ई-रिक्शा चलवाने का काम करता था। उसके पहले घोड़ासहन में निजी स्कूल में शिक्षक था। उसका ससुराल बंजरिया थाना क्षेत्र गोखुला की पत्नी शोभा देवी बतायी जा रही है। गुड्डू दो बेटी और एक बेटा का पिता है। पत्नी व साली का कहना है कि गुड्डू की गिरफ्तारी की सूचना मिली थी। जमानत के लिए किसी व्यक्ति द्वारा पैसा की मांग की गयी थी।
वहीं पत्नी ने पति को फंसाये जाने की बात कह रही है। उनका कहना है कि वे सीधे सादे आदमी है। निजी स्कूल की कमाई से परिवार नहीं चलने पर सिलीगुड़ी गया था। पत्नी का बंजरिया थाना के सिसवा अजगरी गांव मायके है, जो पिछले ढाई साल से मायके में रह रही है।