न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★चुनाव में सास बहू के साथ पति-पत्नी की जोड़ी ने भी बाजी मारी। उप मुख्य पार्षद लीला देवी और उनकी बहू खुशी कुमारी ने भी वार्ड नंबर 6 से एक साथ शानदार जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 2 के पार्षद देवराज शर्मा और वार्ड नंबर 3 की पार्षद सुषमा कुमारी आपस में पति-पत्नी हैं।★
बाढ़ में सास-बहू और पति-पत्नी ने बाजी मारी है. राजधानी पटना के द्वारा नगर निकायों में चुनाव हुए थे जिसका परिणाम आ चुका है. रिजल्ट के बाद इतना तो साफ है कि अधिकांश पुराने चेहरों को मतदाताओं ने नकार दिया है.12 जगहों में 9 जगहों पर नए चेहरे को मौका दिया गया है. गिनती मात्र के पुरानी लोग ही अपने अस्तित्व को बचा पाए. पटना के बाढ़ से खबर आ रही है. कहां जा रहा है कि यहां एक सास बहू और पति पत्नी ने चुनाव जीत लिया है.
बाढ़ नगर परिषद चुनाव में सास बहू के साथ पति-पत्नी की जोड़ी ने भी बाजी मारी। उप मुख्य पार्षद लीला देवी और उनकी बहू खुशी कुमारी ने भी वार्ड नंबर 6 से एक साथ शानदार जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 2 के पार्षद देवराज शर्मा और वार्ड नंबर 3 की पार्षद सुषमा कुमारी आपस में पति-पत्नी हैं। एकमात्र अल्पसंख्यक महिला तबस्सुम बेगम ने वार्ड नंबर 11 से जीत हासिल की। 27 वार्ड पार्षदों में 15 महिलाएं हैं। सबसे अधिक मत सुषमा कुमारी को 882 मिला है। जबकि सबसे कम मत 234 वार्ड नंबर 19 के पार्षद संजय प्रसाद को मिला। इस वार्ड में सबसे कम सिर्फ 2 मत से हार जीत हुई है।