न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★नीतीश सरकार ने ग्रेजुएट पास लड़कियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब इनको ₹25000 के बदले ₹50000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो ₹25000 बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 1अप्रैल 2021 के बाद स्नातक पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि 3 महीने के अंदर मिल जाएगी.★
बिहार की लड़कियों के लिए खुशखबरी है. नीतीश सरकार ने ग्रेजुएट पास लड़कियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब इनको ₹25000 के बदले ₹50000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो ₹25000 बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 1अप्रैल 2021 के बाद स्नातक पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि 3 महीने के अंदर मिल जाएगी.
हालांकि अभी इन छात्राओं को इस पैसे के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा क्योंकि अधिकांश विश्वविद्यालयों से अभी तक रिजल्ट अपलोड नहीं किए गए हैं. इस कारण आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. शिक्षा विभाग का कहना है कि हमने आवेदन के लिए एनआईसी द्वारा नया पोर्टल तैयार करवाया है.
शिक्षा विभाग की माने तो हमारा लक्ष्य है कि जनवरी के अंत तक सभी छात्राओं के बैंक खाते में उनकी प्रोत्साहन राशि को भेज दिया जाए.