न्यूज़ टुडे अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★इस दौरान सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण को खाली कराया गया और 15 दुकानदारों से 8500 रुपए जुर्माना वसूला गया। गौरतलब है कि मंगलवार को भी मोतीझील व गांधी चौक के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया था।★
नगर निगम ने 15 दुकानदारों से 8500 रुपए फाइन की हुई वसूली
नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर आयुक्त शंभू शरण के निर्देश पर यह अभियान कचहरी चौक के आसपास व सिविल कोर्ट वकालत खाना तक चलाया गया।
इस दौरान सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण को खाली कराया गया और 15 दुकानदारों से 8500 रुपए जुर्माना वसूला गया। गौरतलब है कि मंगलवार को भी मोतीझील व गांधी चौक के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर वेदप्रकाश वर्णवाल कर रहे थी।
इधर कई अतिक्रमणकारियों का कहना है पूर्व सूचना दिए बिना ही उनके दुकानों को तोड़ा जा रहा है और उनसे जबरन फाइन वसूली जा रही है। बता दें की बीते कई दिनों से कचहरी चौक से हवाई अड्डा तक लंबा जाम लग रहा था। जिसके कारण आम जन को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।