न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : कुढ़नी-मुजफ्फरपुर/ बिहार :
★कुढ़नी में एक तरफ बीजेपी थी तो दूसरी तरफ जेडीयू-राजद समेत सात दलों का गठबंधन था। चिराग पासवान ने अंत समय में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार जरूर किया। हालांकि वीआईपी के मुकेश सहनी ने भूमिहार समाज से आने वाले निलाभ कुमार को चुनावी मैदान में उतार कर भाजपा को झटका देने की कोशिश की★
बिहार में सम्पन्न हुए कुढ़नी उपचुनाव के रण में नीतीश कुमार एवं उनकी सहयोगी पार्टी चारो खाने चित्त हो गई। बीजेपी प्रत्याशी के हाथों जेडीयू कैंडिडेट की करारी हार हो गई। भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने बड़ा ही दिलचस्प मुकाबले में जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को लगभग 3600 मतों से हराया. 2020 विस चुनाव में कुढ़नी सीट पर राजद प्रत्याशी अनिल सहनी की जीत हुई थी. भाजपा के कैंडिडेट केदार गुप्ता लगभग 700 मतों से हार गए थे. अनिल सहनी की सदस्यता खत्म होने के बाद हुए उप चुनाव में बीजेपी ने कुढ़नी के रण में चाचा-भतीजा की जोड़ी को परास्त कर दिया।
BJP खेमे में जश्न
कुढ़नी में केदार गुप्ता की जीत से भाजपा जश्म मना रही है। भाजपा के नेता सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग रहे हैं. दरअसल, कुढ़नी में एक तरफ बीजेपी थी तो दूसरी तरफ जेडीयू-राजद समेत सात दलों का गठबंधन था। चिराग पासवान ने अंत समय में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार जरूर किया। हालांकि वीआईपी के मुकेश सहनी ने भूमिहार समाज से आने वाले निलाभ कुमार को चुनावी मैदान में उतार कर भाजपा को झटका देने की कोशिश की। बीजेपी प्रत्याशी ने निकटतम लड़ाई में जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को हरा दिया।