न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : छौड़ादानो- मोतिहारी/ बिहार
डॉ. अंबेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस समारोह भारतीय दलित साहित्य अकादमी कैंप कार्यालय डॉक्टर अंबेडकर नगर पंचायत राज एकदरी छौड़ादानो में धूमधाम से मनाई गई जिसमें अधिक से अधिक संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जागा राम शास्त्री ने किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री शास्त्री ने बाबा साहब को विश्व के समाजवादी नेता एवं शिक्षाविद की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो संघर्ष करो, युक्ति से ही मानव का कल्याण हो सकता है। बाबा साहब ने काफी संघर्ष के बाद भारत का संविधान लिखा आज दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है उन्होंने समाज की कुरीतियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते हुए गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया।
समारोह की अध्यक्षता सचिव विनोद प्रसाद ने किया जबकि संचालन रामप्रवेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुकेश पासवान ने किया। समारोह में मंगल राम, डॉ सुरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार उदगार व्यक्त करते हुए बाबा साहब के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।