
न्यूज़ टुडे अपडेट : पटना/ बिहार
पटना में जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के राज्य परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सभी मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपने हाथों नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का स्वागत कर प्रमाण पत्र दिया. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री कुशवाहा का स्वागत किया.
ज्ञात हो कि राज्य परिषद के सदस्य सहित पांच सौ नेता राज्य परिषद की बैठक में भाग ले रहे हैं. बैठक में 2024 और 2025 चुनाव को लेकर इसमें चर्चा की जा रही है और आगे की रणनीति तैयार हो रही है. जेडीयू में हाल ही में सांगठनिक चुनाव प्रदेश स्तर पर समाप्त हुआ है और उमेश कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष के लिए एकमात्र नॉमिनेशन 26 नवंबर को किए थे. उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है और आज उनके नाम का ऐलान भी हो गया. पार्टी अब राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिसंबर में करेगी.