न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना (बिहार)
पटना में IG विकास वैभव की चोरी की गयी सरकारी पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया है. गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि IG विकास वैभव के बेडरूम से गायब हुई पिस्टल को बरामद कर लिया गया है. इस मामले साफ-सफाई करने वाले सूरज को गिरफ्तार किया गया था. सूरज ने ही सुमित को पिस्टल बेची थी. ज्ञात हो कि बिहार सरकार के सीनियर आईपीएस अधिकारी और आईजी विकास वैभव की पिस्टल चोरों ने चुरा ली है, विकास वैभव की जो पिस्टल चुराई गई है वह सरकारी है. 9 एमएम की ग्लॉक पिस्टल को पुलिस मुख्यालय द्वारा आईजी वैभव को आवंटित किया गया था जिसे गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर सफाई करने वाले होमगार्ड के जवान वीरेंद्र राम के बेटे सूरज ने मौका देखकर पिस्टल और 25 गोलियां चोरी कर ली. जिसकी जानकारी मिलने के बाद गर्दनीबाग थाने के पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया था. जहां आरोपी सूरज ने पिस्टल चोरी करने की बात कबूल किया और सुमित नामक युवक से पिस्टल और गोलियां बेचने की बात बताई थी.