न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
केंद्र सरकार का यह अभियान एमएसएमई के योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए देश के 5 राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लगभग 3500 किलोमीटर का यात्रा करने के लिए दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को दिल्ली से प्रारंभ किया और बापू के कर्मभूमि पर पहुंचा
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय एम एस एम ई अभियान 2021 का आयोजन पूर्वी चंपारण के धरती पर मोतिहारी गांधी संग्रहालय सह वाचनालय के सभागार में किया गया। केंद्र सरकार का यह अभियान एमएसएमई के योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए देश के 5 राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लगभग 3500 किलोमीटर का यात्रा करने के लिए दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को दिल्ली से प्रारंभ किया और बापू के कर्मभूमि पर पहुंच एमएसएमई मंत्रालय के उप निदेशक (पब्लिसिटी) एवं लघु उद्योग समाचार के मुख्य संपादक हरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक निदेशक हरीश यादव, वरिष्ठ फैकेल्टी प्रवीण धुर्वे एवं मीडिया युवा प्रतिभागी के रूप में मंजरी मिश्रा ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गांधीवादी, पूर्व मंत्री व गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने की तो विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध फ़िल्मकार डा. राजेश अस्थाना उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के महामंत्री लाल बाबू प्रसाद ने किया।
मौके पर गांधीवादी रायसुंदरदेव शर्मा, अमिता निधि, विनय कुमार, अलीशा सिन्हा, मनकेश्वर द्विवेदी, आकर्ष, अजहर हुसैन अंसारी, संजय सत्यार्थी, राजगुरु के साथ अन्य काफी संख्या में गांधीवादी कार्यक्रम में उपस्थित थे।