न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार के नालंदा के रहने वाले सेना के जवान गणेश कुमार मुकेश उर्फ राकेश यादव को रविवार को बिहार एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पटना जिले के खगौल थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि वह सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की एक महिला को देता था। उसके गांव वालों को इस बात से कोई अचरज नहीं है। दरअसल, गांव वालों को राकेश और उसके परिवार का व्यवहार हमेशा से अजीब लगा। गांव वालों को आशंका है कि वह शायद पाकिस्तानी युवती से ही शादी कर चुका है।
नेवी की मेडिकल विंग में होने का महिला ने दिया था झांसा
अस्थावां के ग्रामीण बताते हैं कि राकेश और उसके परिवार वाले बंद किताब की तरह थे। उसके परिवार के लोग सामाजिक नहीं हैं, इसलिए ज्यादा नहीं बता सकते। अभी दो साल पहले ही उसकी सेना के मेडिकल कोर में नौकरी हुई थी। इसके बाद शादी का रिश्ता लेकर आने वालों का तांता लग गया। उसके स्वजन सभी को जवाब देते थे कि उसने सेना में ही कार्यरत किसी युवती से शादी कर ली है। लोगों को आशंका है कि हो न हो उसी पाकिस्तानी महिला ने जाल में फंसाने को उससे कथित तौर पर शादी कर ली होगी। वैसे आज तक किसी ने गणेश की पत्नी को देखा नहीं है। आइबी के इनपुट के अनुसार हनी ट्रैप में फंसाने वाली पाकिस्तानी महिला ने खुद को नेवी की मेडिकल विंग में कार्यरत होने का झांसा दिया था।
शनिवार को ड्यूटी ज्वाइन करने को कह निकला था गांव से
इन दिनों गणेश की पोस्टिंग आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कालेज, पुणे में है। पिछले दिनों वह छुट्टी लेकर गांव आया था। शनिवार को ही वह गांव से ड्यूटी ज्वाइन करने की बात कहकर निकला था। इसी बीच आइबी के इनपुट पर बिहार एटीएस की गिरफ्त में आ गया। गणेश का छोटा भाई भी जयपुर में सेना में ही कार्यरत है।
तीन-तीन नामों का कंफ्यूजन, गांव वालों के लिए राकेश है गणेश कुमार मुकेश
न्यूज़ टुडे टीम ने गणेश के फेसबुक अकाउंट को खंगाला तो पता चला कि उसने लखनऊ के सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ पारा मेडिकल साइंसेज से पढ़ाई की है। फेसबुक वाल पर उसने अपना नाम गणेश कुमार मुकेश लिखा है। वैसे इस जवान के साथ तीन-तीन नामों का कंफ्यूजन है। आधिकारिक नाम गणेश कुमार है। फेसबुक पर गणेश कुमार मुकेश है और पुकारू राकेश कुमार। अधिकांश गांव वाले उसे राकेश के नाम से ही जानते हैं। पिछले दिनों उसका एक दोस्त कुछ सामान खरीदने के लिए उसे लेकर कैंटीन गया तो मालूम चला कि उसका नाम गणेश कुमार मुकेश भी है।