न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
आज 15 अगस्त 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रोइंग क्लब ,मोतिहारी में जिलाधिकारी- शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक- नवीन चंद्र झा की उपस्थिति में मोतीझील, मोतिहारी में नौका दौड़ अभ्यास का शुभारंभ किया गया ।
500 मीटर नौका दौड़ प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में ड्रैगन बोर्ट का अभ्यास किया गया। मोतीझील मोतिहारी में जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रयास से वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।
क्याकिंग एंड केनोइन का भी अभ्यास किया गया। K-1, k-2, k-4 का अभ्यास किया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, चंदा कुमारी के नेतृत्व में ड्रैगन बोट अभ्यास ,क्याकिंग एंड केनोइन का अभ्यास किया जा रहा है ।
जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों को वाटर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दी जा रही है।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोतीझील को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा। झील को साफ रखने के लिए बत्तख, हंस एवं मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा , ताकि जिला के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का परचम लहरा सके।
उन्होंने कहा कि जिला में खेल भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। खेल को बढ़ावा देने के लिए अन्य कार्य प्रगति पर है। जिला के प्रतिभावान खिलाड़ी को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें और आगे बढ़ाया जाएगा।
बिहार में पहली बार ड्रेगन बोट रन प्रतियोगिता आयोजित हुआ। मोतीझील में आयोजित हुआ प्रतियोगिता। वाटर स्पोर्टस की संभावनाओं को तलाशने को लेकर जिला प्रशासन की पहल। डीएम और एसपी ने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ। ड्रेगन हीट वन,ड्रेगन हीट टू और ड्रेगन हीट थ्री में प्रतिभागियों ने लिया भाग। ड्रेगन हीट वन में भागलपुर,ड्रेगन हीट टू में लियो लायन्स.और ड्रेगन हीट थ्री में नवयुवक पुस्तकालय की टीम रही विजयी। ड्रेगन बोट रन को लेकर स्थानीय लोगों में था काफी उत्साह। प्रतियोगिता की सफलता पर जिला प्रशासन उत्साहित। डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बोट रेस कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन के साथ-साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे।